Education

बोर्ड परीक्षा : कई तरह के इनोवेशन कर रहे स्कूल, एक-एक विद्यार्थी के साथ बैठकर शिक्षक करा रहे सवाल सॉल्व

बोर्ड परीक्षा फरवरी से, प्री बोर्ड एग्जाम शुरू

रायपुर । सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं फरवरी में होनी वाली हैं। वही प्री बोर्ड परीक्षा अगले माह से शुरू हो जाएगी। परीक्षा को देखते हुए शहर के स्कूलों में तैयारियां शुरू हो गई हैं। बच्चों को परीक्षा की अच्छी तैयारी के लिए स्कूल कई तरह के इनोवेशन भी कर रहे हैं। लगभग सभी स्कूलों में पूरा सिलेबस पूरा कर लिया है। कुछ स्कूलों में हर दो दिन में चैप्टर वाइज टेस्ट भी लिया जा रहा है। शिक्षाविद आशुतोष सिंह ने बताया कि बोर्ड की तैयारियों के लिए कई तरह के कॉन्सेप्ट पर कार्य किया जा रहा है। स्टूडेंट्स की तैयारी चैप्टर वाइज कराई जा रही है। साथ ही बच्चों को टेस्ट होने के बाद उनके छूटे हुए सवालों या गलत सवालों पर शिक्षक बैठकर उनके साथ सवालों को सॉल्व करा रहे है। कोशिश की जा रही है कि स्टूडेंट्स सभी चैप्टर को अच्छे से समझ जाए और उनमें से आने वाले सवालों को सही तरीके से जवाब दे सकें।

– ये कॉन्सेप्ट अपनाए जा रहे स्कूलों में

1 : सॉल्विंग कॉन्सेप्ट : परीक्षा में यदि किसी स्टूडेंट्स से कोई सवाल नहीं बन पाया तो ऐसे में शिक्षक एक-एक स्टूडेंट के साथ बैठकर उन सवालों को सॉल्व करा रहे हैं।

2 : वर्क शीट : स्कूल में क्लास के बाद बच्चों को वर्क शीट दी जा रही है, जिसे स्टूडेंट्स को घर में पूरा करना होता है। इसके जरिए हर चैप्टर में 25-30 सवाल का प्रैक्टिस कराने का सिस्टम शुरू किया गया है।

3 : माइंड मैप : माइंड मैप का नया कॉन्सेप्ट है। इसमें गूगल से या शिक्षक खुद ही ग्राफिकल माइंड मैप बनाकर बच्चों को प्रैक्टिस कराया जा रहा है। सवालों को रिवाइज कराया जा रहा है।

4 : वीडियो लेक्चर : अलग-अलग विषय के टीचर्स द्वारा यूट्यूब लेक्चर सीरिज बनाई है उसे स्टूडेंट्स को भी शेयर कर रहे हैं ताकि स्टूडेंट्स को कोई संदेह होने पर प्रैक्टिस कर सकें।

कमजोर बच्चों के लिए बहुविकल्पीय प्रश्न

स्कूलों में पढ़ाई में कमजोर और अच्छे बच्चों को अलग-अलग तरह से परीक्षा की तैयारी कराई जा रही है। कमजोर बच्चों के लिए बहुविकल्पीय प्रश्न और शॉर्ट आंसर से तैयारी करा रहे हैं। वही पढ़ाई में अच्छे बच्चों को पिछले साल के पेपर को सॉल्व कराया जा रहा है। इसके साथ ही बच्चों के रिजल्ट और प्रोग्रेस रिपोर्ट पैरेंट्स को भी शेयर किया जा रहा है और उन्हें भी बताया जा रहा है कि बच्चाें में कहां पर कमी है ताकि पैरेंट्स भी उनपर ध्यान दे सकें।

– प्री बोर्ड परीक्षा शुरू

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 10वीं और 12वीं कक्षा की तारीख की घोषणा कुछ दिन पहले ही कर दी है। उससे पहले प्री बोर्ड एग्जाम होंगे। 10वीं कक्षा के छात्रों की प्री बोर्ड परीक्षा 11 दिसंबर से शुरू होगी और 20 दिसंबर तक चलेगी। वही 12वीं कक्षा की प्री बोर्ड परीक्षाएं 11 दिसंबर से शुरू होकर 27 दिसंबर तक चलेंगी। वही जनवरी 2026 को दूसरी प्री-बोर्ड परीक्षा भी होगी। यह परीक्षाएं पूरी तरह से केंद्रीयकृत पद्धति से आयोजित की जाएंगी, ताकि छात्रों की वास्तविक तैयारी का स्तर पता चल सके। वही दोनों ही क्लास की बोर्ड परीक्षाएं फरवरी से शुरू हो जाएंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *