Education

आईआईएम में लीडरशिप कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने सिखा टीमवर्क, नवाचार

रायपुर। भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) रायपुर में स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के कर्मचारियों के लिए पांच दिन का नेतृत्व (लीडरशिप) कार्यक्रम 14 से 18 जून 2025 तक सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रतिभागियों में नेतृत्व की क्षमता बढ़ाना और उन्हें अपनी कंपनी में बेहतर निर्णय लेने व बदलाव लाने के लिए तैयार करना था। इस दौरान प्रतिभागियों ने टीमवर्क, नवाचार, निर्णय लेने की कला, कंपनी में होने वाले बदलाव, संगठन में समन्वय और उत्पादन प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विशेषज्ञों से सीखा।

कार्यक्रम में आईआईएम रायपुर के प्रोफेसर सत्यशिब दास, प्रोफेसर मोहम्मद शदाब दानिश सहित कई अनुभवी शिक्षकों ने पढ़ाया। सीखने की प्रक्रिया में केस स्टडी, ग्रुप डिस्कशन और प्रैक्टिकल एक्टिविटी शामिल थीं।

अंत में, निदेशक प्रोफेसर राम कुमार काकानी और ईएलडीसी की चेयरपर्सन प्रोफेसर रितु गुप्ता ने प्रतिभागियों को सम्मानित किया और कार्यक्रम की सफलता पर बधाई दी। आईआईएम रायपुर ऐसे कार्यक्रमों के जरिए देश में मजबूत और सक्षम नेताओं को तैयार करने का काम लगातार कर रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *