Educationछत्तीसगढ़

टैट बिना ही नियुक्ति! सुप्रीम कोर्ट आदेश की खुली अवहेलना

विभाग ने 1 दिसंबर के निर्देश में कहा था टैट सर्टिफिकेट अनिवार्य

रायपुर । स्कूल शिक्षा विभाग फिर से विवादों की जाल बुनता नजर आ रहा है। एक तरफ विभाग ने दो दिन पहले ही स्पेशल एजुकेटर्स की काउंसलिंग में टैट उत्तीर्ण सर्टिफिकेट लाना अनिवार्य किया था। उसके बाद बुधवार को शासकीय शिक्षा महाविद्यालय में आयोजित स्पेशल एजुकेटर्स के पदांकन काउंसलिंग में ऐसे अभ्यर्थियों को भी नियुक्ति आदेश दे दी गई। उन्हें 9 दिनों के अंदर स्कूलों में जॉइन करने को कहा गया है। जिनके पास टैट उत्तीर्ण सर्टिफिकेट था ही नहीं। कुछ दिन पहले ही एक आदेश में सुप्रीम कोर्ट ने स्पेशल एजुकेटर भर्ती में टैट सर्टिफिकेट को अनिवार्य किया है। उसके बाद भी विभाग ने साफ-साफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना कर दी है। जानकारों के अनुसार, लगभग 22 ऐसे अभ्यर्थी थे जिनके पास टैट सर्टिफिकेट नहीं था। जबकि विभाग की ओर से प्रतीक्षा सूची में शामिल कई अभ्यर्थियों के पास टैट सर्टिफिकेट है। उसके बाद भी विभाग ने उन्हें काउंसलिंग में शामिल नहीं किया। इससे पहले भी शिक्षक भर्ती भी बीएड-डीएलएड के चक्कर में काफी विवाद हुआ था उसके बाद इसमें फिर से विवाद होने की संभावना साफ देखी जा सकती है।

टैट पास अभ्यर्थी पहुंचे उपमुख्यमंत्री के पास

टैट पास अभ्यर्थियों ने अब अपना मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने उप मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, शिक्षा सचिव, डीपीआई में इसके लिए पत्र भी दिया है। साथ ही उन्होंने काउंसलिंग में पहुंचे अधिकारियों से चर्चा भी की। उन्हें अधिकारियों ने कहा कि आदेश के अनुसार ही कार्य कर रहे है। विभाग जाकर बात किजिए। उनका कहना है कि सुप्रीम कोर्ट ने स्पेशल एजुकेटर भर्ती के लिए प्राथमिक और उच्च प्राथमिक में टैट को अनिवार्य किया है। ऐसे में यहां पर बिना टैट वालों को भी लेटर दिया जा रहा है।

टैट उत्तीर्ण अभ्यर्थी प्रतीक्षा सूची में

स्कूल शिक्षा विभाग ने प्राथमिक स्कूल में 50, उच्च प्राथमिक में 30 और माध्यमिक में 20 पदों के लिए भर्ती निकाली थी। जिसमें दस्तावेज सत्यापन के बाद 100 अभ्यर्थियों को पदांकन के लिए बुलाया गया था। इसमें दो अभ्यर्थी अनुपस्थित थे वो भी इसलिए क्योंकि उन्होंने माध्यमिक के स्पेशल एजुकेशन में अपियर हो गए थे। वही विभाग द्वारा जारी किए गए पात्र और अपात्र सूची के साथ ही प्रतीक्षा सूची भी जारी की गई है। जिसमें प्राथमिक में 12 अभ्यर्थी और उच्च प्राथमिक में 8 अभ्यर्थियों को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है। इसमें कई अभ्यर्थी टैट उत्तीर्ण है लेकिन लिस्ट में टैट उत्तीर्ण न होने के बाद भी इन्हें पदांकन काउंसलिंग में मौका नहीं दिया गया।

एक अधिकारी ने बताया कि विभाग की ओर से पहले से ही अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी कर दी गई थी। उसी के अनुसार अभी सभी को पत्र दिया गया है। हमें काउंसलिंग की जिम्मेदारी दी गई थी। शासन की ओर से आगे जो भी आदेश दिया जाएगा उसके हिसाब से कार्यवाही की जाएगी। ऐसे अभ्यर्थी जिसके पास टैट सर्टिफिकेट नहीं थे। उसके डॉक्यूमेंट में इसे भी मेंशन कर दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *