Educationछत्तीसगढ़

आईआईएम में अधिकारियों के नेतृत्व क्षमता, वित्तीय समझ को बढ़ाने आयोजित किया गया इमर्जिंग लीडरशिप एक्सीलेंस प्रोग्राम

रायपुर । भारतीय प्रबंध संस्थान रायपुर (आईआईएम ) ने 17 से 19 सितम्बर 2025 तक कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल लिमिटेड (केपीआईएल) के अधिकारियों के लिए तीन दिवसीय “इमर्जिंग लीडरशिप एक्सीलेंस प्रोग्राम” का सफल आयोजन किया। कार्यक्रम का उद्देश्य वरिष्ठ अधिकारियों में नेतृत्व क्षमता, सामरिक सोच, वित्तीय समझ तथा डिजिटल इंटेलिजेंस को बढ़ाना था। कार्यक्रम के उद्घाटन आईआईएम के प्रभारी निदेशक प्रो. संजीव पराशर, कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल लिमिटेड की कॉर्पोरेट एचआर महाप्रबंधक विश्वा भट्ट उपस्थित रहे।

तीन दिनों में प्रतिभागियों ने नेतृत्व और व्यवसायिक उत्कृष्टता के विविध पहलुओं पर आधारित संवादात्मक सत्रों में भाग लिया:

पहला दिन: अवचेतन पूर्वाग्रह, लक्ष्य निर्धारण, उत्कृष्टता का उत्सव और वित्तीय समझ पर केन्द्रित रहा। दिन का समापन समूहगत गतिविधियों से हुआ, जिनमें मूल्यों और मूल्यगत दुविधाओं की पड़ताल की गई, साथ ही परिसर/शहर भ्रमण भी कराया गया।

दूसरा दिन: व्यवसायिक निर्णय-निर्माण हेतु व्यापक अर्थशास्त्र, परिणाम उन्मुखता तथा प्रेरणा और प्रोत्साहन के लिए प्रभावशाली संचार पर केन्द्रित रहा। प्रतिभागियों ने नेतृत्व अभ्यास और केस डिब्रीफिंग में भी भाग लिया।

तीसरा दिन: व्यवसाय के लिए डिजिटल इंटेलिजेंस, लागत नियंत्रण और उत्पादकता, तथा आँकड़ों पर आधारित निर्णय-निर्माण पर केन्द्रित रहा। कार्यक्रम का संचालन प्रो. प्रणीत कुमार रॉय और प्रो. पी. जितिन ने किया।

समापन समारोह में आईआईएम के डीन प्रो. सत्यसीबा दास ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किया। इस कार्यक्रम ने प्रतिभागियों को क्रियान्वयन योग्य अंतर्दृष्टियाँ, उन्नत नेतृत्व दृष्टिकोण और संगठनात्मक एवं व्यक्तिगत उत्कृष्टता को बढ़ाने का मार्गदर्शन प्रदान किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *