Breaking Newsअन्य खबरेंछत्तीसगढ़देश विदेश
Trending

छत्तीसगढ़ : भिलाई में बदमाश अमित जोश का इनकाउंटर

भिलाई क्राइम ब्रांच की टीम ने निगरानी बदमाश अमित जोश को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। पुलिस आरोपी को पकड़ने गई थी, तभी आरोपी ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में अमित जोश मारा गया। मिली जानकारी के अनुसार, अमित जोश भिलाई के ग्लोब चौक में हुए गोलीकांड का मुख्य आरोपी है।

जानकारी के अनुसार, पुलिस को देखते ही बदमाश अमित जोश ने फायरिंग कर दी। पुलिस ने उसे फायरिंग नहीं करने की चेतावनी दी, लेकिन अमित जोश लगातार गोलियां चलाता रहा, जिसपर पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। मामला भिलाई नगर थाना क्षेत्र का है।

बताया जा रहा है कि 4 महीने पहले आरोपी ने 3 लोगों पर फायरिंग की थी, जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। सेक्टर-6 निवासी अमित जोश निगरानी बदमाश है। उसके खिलाफ दुर्ग-भिलाई के अलग-अलग थानों में मारपीट और गंभीर अपराधों में 40 से ज्यादा केस दर्ज हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *