राजकुमार कॉलेज ने जीती ऑल इंडिया IPSC हॉकी प्रतियोगिता
राजकुमार कॉलेज, रायपुर में आयोजित तीन दिवसीय ऑल इंडिया IPSC हॉकी चैंपियनशिप 2024 में राजकुमार कॉलेज ने जीत हासिल कर चैंपियनशिप कप हासिल की हैं। चैंपियनशिप में देश के प्रतिष्ठित आठ विद्यालयों जिसमें बी.के. बिड़ला सेंटर फॉर एजुकेशन पुणे, एलके सिंघानिया एजुकेशन सेंटर गोटन, मेयो कॉलेज अजमेर, मॉडर्न स्कूल बाराखंभा रोड नई दिल्ली, राजकुमार कॉलेज रायपुर, दून स्कूल देहरादून, एमरल्ड हाइट इंटरनेशनल स्कूल इंदौर, पंजाब पब्लिक स्कूल नाभा ने भाग लिया।
क्वार्टर फाइनल मैच दून स्कूल, देहरादून और राजकुमार कॉलेज, रायपुर के बीच खेला गया। यह रोमांचक मैच ड्रा हुआ और पेनल्टी शूटआउट में राजकुमार कॉलेज ने 3 -1 जीत हासिल करते हुए सेमीफायनल में अपनी जगह पक्की की। सेमीफाइनल में चार टीमें पहुँची। जिसमें पहला मैच पंजाब पब्लिक स्कूल नाभा और बीके बिरला स्कूल पुणे के बीच हुआ। पंजाब पब्लिक स्कूल नाभा की टीम 4 – 2 से जीत हासिल कर फायनल में पहुँची। वहीँ दूसरी ओर सेमीफायनल के दूसरे मैच में राजकुमार कॉलेज रायपुर ने मेयो कॉलेज अजमेर को 4-1 से हराकर शानदार जीत हासिल करते हुए फायनल में अपना स्थान सुनिश्चित किया।
फायनल मुकाबले में मेजबान राजकुमार कॉलेज ने पंजाब पब्लिक स्कूल को 3-1 से हराया और ऑल इंडिया IPSC हॉकी चैंपियनशिप 2024 का कप जीता | ऑल इंडिया IPSC हॉकी प्रतियोगिता 2024 में सर्वश्रेष्ठ मिडफिल्डर जीत कोसले और टीम कप्तान रोशन सिदार को प्लेयर ऑफ़ टूर्नामेंट के किताब से नवाज़ा गया।
36वीं ऑल इंडिया गर्ल्स तैराकी प्रतियोगिता में एमजीडी गर्ल्स स्कूल फर्स्ट
36 वीं ऑल इण्डिया गर्ल्स तैराकी प्रतियोगिता 2024 में देश के कुल 15 विद्यालयों की 185 छात्राओं ने तैराकी का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान एमजीडी गर्ल्स स्कूल जयपुर, द्वितीय स्थान डेली कॉलेज इंदौर और तृतीय स्थान राजकुमार कॉलेज रायपुर ने प्राप्त किया। अंडर-19 की प्रतियोगिताओं में राजकुमार कॉलेज रायपुर और एमजीडी गर्ल्स स्कूल जयपुर दोनों ही विद्यालयों का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा। अंडर-17 की प्रतियोगिताओं में वाई पी एस मोहाली पंजाब की छात्राओं ने बाजी मारी और अंडर-14 की प्रतियोगिताओं में एमजीडी गर्ल्स स्कूल जयपुर ने ख़िताब जीता।
36 वीं ऑल इंडिया गर्ल्स तैराकी प्रतियोगिता 2024 में अंडर-19 में टीशा वर्मा डीपीएस, आरकेपुरम दिल्ली, अंडर-17 में अपूर्वा शर्मा वाईपीएस मोहाली और अंडर-14 में आद्या बी शर्मा एमजीडी गर्ल्स स्कूल जयपुर ने बेस्ट स्वीमर का खिताब जीता।
ऑल इंडिया IPSC विजुअल आर्ट फेस्ट 2024 में देश के 18 विद्यालयों के लगभग 300 विद्यार्थियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। फेस्ट में इन्होंने किया बेस्ट परफॉर्मेंस –
- टाई एंड डाई विधा में बिरला बालिका विद्यापीठ पिलानी, असमवैली सोनीपत, सिंधिया कन्या विद्यालय ग्वालियर, डेली कॉलेज इंदौर, एलके सिंघानिया, गोटन , आरकेसी, रायपुर ।स्टिल लाइफ विधा में संस्कार वैली भोपाल, विद्यादेवी जिंदल स्कूल हिसार, एलके सिंघानिया स्कूल गोटन, द लॉरेंस स्कूल लवडेल और राजकुमार कॉलेज रायपुर |
- ज्वेलरी मेकिंग विधा में सिंधिया कन्या विद्यालय ग्वालियर, एमरल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल इंदौर, एमजीडी गर्ल्स स्कूल इंदौर,बिरला बालिका विद्यापीठ पिलानी, डेली कॉलेज इंदौर, राजकुमार कॉलेज रायपुर |
- स्कल्पचर विधा में सिंधिया कन्या विद्यालय ग्वालियर, एमराल्ड हाइट्स,वाईपीएस पटियाला, आसाम वैली, वेल्हम बॉयज ,राजकुमार कॉलेज रायपुर |
- प्लेट डेकोरेशन विधा में एमरल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल इंदौर, विद्या देवी जिंदल स्कूल हिसार, बिरला बालिका विद्यापीठ पिलानी ,वाईपीएस पटियाला, हैदराबाद पब्लिक स्कूल बेगमपेट ,राजकुमार कॉलेज |
- फोटोग्राफी विधा में ताशी नामग्याल एकेडमी गंगटोक , वेल्हम बॉयज स्कूल देहरादून,द लॉरेंस स्कूल लवडेल, डेली कॉलेज इंदौर, हैदराबाद पब्लिक स्कूल बेगमपेट, राजकुमार कॉलेज रायपुर।
- टाइल मोजैक विधा में एमरल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल इंदौर, सिंधिया कन्या विद्यालय ग्वालियर, एलके सिंघानिया स्कूल गोटन,द लॉरेंस स्कूल लवडेल, वेल्हम बॉयज स्कूल देहरादून।