सुप्रीम कोर्ट के निर्णय से प्रभावित शिक्षकों के भविष्य सुरक्षित रखने छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ ने लिखा सीएम को पत्र
छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर ओंकार सिंह ने सुप्रीम कोर्ट के निर्णय से प्रभावित 3000 शिक्षक साथियों के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखा है। जिसपर जल्द ही सकारात्मक निर्णय लिए जाने की उम्मीद है।
छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के प्रांतीय प्रवक्ता नरेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के द्वारा इन शिक्षकों के लिए रास्ता निकालते हुए 3 वर्ष के भीतर डिप्लोमा इन एजुकेशन की डिग्री प्राप्त करने का अवसर प्रदान करते हुए इन्हें उनकी सेवा से पृथक नहीं करने का लेख पत्र में किया गया है। साथ ही जरूरत पड़ी तो जल्द ही मुख्यमंत्री जी से मिलकर आवश्यक मार्ग निकालने हेतु चर्चा की जाएगी।
ज्ञात हो कि प्रभावित शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल विगत दिनों छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के राष्ट्रीय पदाधिकारी महेंद्र कपूर एवं संघ के प्रदेश अध्यक्ष ओंकार सिंह ठाकुर से मुलाकात कर इस संबंध में आवश्यक मदद करने का आग्रह किया था।