शिक्षकों ने की नई शिक्षा नीति पर चर्चा, जिला-खंड स्तर की कार्यकारिणी गठन करने 21 को करेंगे सम्मेलन
छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ कबीरधाम के द्वारा 8 सितम्बर 2024 को शासकीय आदर्श कन्या उच्चतर विद्यालय में वर्तमान राष्ट्रीय संदर्भ में हिंदी की व्यापकता एवं आवश्यकता विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी के दौरान राष्ट्रीय शिक्षा नीति एवं राष्ट्र निर्माण में शिक्षक की भूमिका तथा शिक्षक संघ के सांगठनिक विषय पर चर्चा की गई।
संगोष्ठी में शिक्षा की वर्तमान पारदृश्य, राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर विस्तृत चर्चा की गई। छत्तीसगढ़ शिक्षा आयोग के पूर्व अध्यक्ष दानीराम वर्मा द्वारा व्यापक रूप में शिक्षा व्यवस्था में सुधार की आवश्यकता पर प्रकाश डाला गया। छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के प्रांतीय प्रवक्ता नरेन्द्र ठाकुर द्वारा शिक्षक संघ के विस्तार, दायित्व एवं कार्यप्रणाली को लेकर मार्गदर्शन दिया गया। उन्होंने 21 सितंबर को सम्मेलन आयोजित कर जिला एवं खण्ड स्तर की कार्यकारिणी का गठन करने की बात कहीं।
संगोष्ठी में छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष मालिक राम ठाकुर, जिला संयोजक रामशरण चंद्रवंशी, श्री नकुल पनागर जिला मिशन समन्वयक, समग्र शिक्षा,खंड स्रोत समन्वयक जलेश चन्द्रवंशी, राजू चन्द्रवंशी APC समग्र शिक्षा, वरिष्ठ शिक्षक प्रभात गुप्ता, संजय श्रीवास्तव, संजय कैवर्त, राजेश पांडेय, डाकोर कौशिक, नरेन्द्र राजपूत, कुंज बिहारी साहू, दिनेश ठाकुर, उमेश ठाकुर, बलवंत सिंह, संजय ध्रुवे, कपिल मानिकपुरी, रमेश चन्द्रवंशी, केदार चन्द्रवंशी, शंकर पाली, वीरेंद्र चन्द्रवंशी, सावन चन्द्रवंशी, कैलाश चन्द्रवंशी, विजय चौहान, दीपक नेताम एवं छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के सदस्य सम्मिलित हुए।