बच्चों ने गाय के लिए बनाई रोटी, गौशाला में की सेवा
बोरिया खुर्द स्थित प्रांजल जीनियस पब्लिक स्कूल के छात्र छात्रों ने मिलकर गायों की सेवा की पहल की। सभी बच्चों ने अपने घर से ही रोटी बनाकर लाए और गौशाला जाकर गायों को खिलाया भी। इस दौरान उन्होंने गायों की सेवा भी की। बच्चों में पशु प्रेम को जगाने के लिए यह पहल की गई थी जिसमें स्कूल के बच्चों ने भाग लिया। स्कूल के बच्चों की ओर से लगातार कई तरह से प्रोग्राम किए जाते है। बच्चे अपने जन्मदिन पर एक पौधा लगाते हैं। उन्होंने एक बरगद और पीपल का पेड़ अपने दिवंगत शिक्षिका नीलू साहू के नाम से लगाया है और उसकी देखभाल सब मिलकर करते हैं।
स्कूल के प्राचार्य रेखा शर्मा ने बताया की बच्चों में पर्यावरण के प्रति रक्षा की भावना माता-पिता की आज्ञापालन उनका सम्मान अतिथियों का सम्मान जीव जंतुओं पर दया भाव और गौ माता की रक्षा का दायित्व हम सभी का है इस प्रकार की भावनाओं को आगे बढ़ने से हम सभी में आप सी प्रेम पर सद्भावना हमेशा बनी रहेगी।